'उनके पास कीचड़, मेरे पास गुलाल', विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में बोले PM मोदी
नई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 03:06:11 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। इस दौरान राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाए।


'He has mud, I have Gulal', PM Modi said in Rajya Sabha amid opposition's uproar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब देते हुए कहा कि "यह सदन राज्यों का सदन है बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी। सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की है। सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल...जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।"