scriptHealth Index Ranking Kerala on Top and UP at last Position | Health Index में केरल ने मारी बाजी तो यूपी हुआ फेल, जानें अन्य राज्यों का हाल | Patrika News

Health Index में केरल ने मारी बाजी तो यूपी हुआ फेल, जानें अन्य राज्यों का हाल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 04:36:58 pm

Submitted by:

saurav Kumar

इस साल इस हेल्थ इंडेक्स में केरल ने बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है. वहीं केरल के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर तेलंगाना है.

niti_aayog-amp
Health Index: नीति आयोग ने 2019-20 के लिए सालाना हेल्थ इंडेक्स जारी कर दिया है. स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हर साल सभी राज्यों की रैंकिंग इस इंडेक्स में की जाती है. इस साल इस हेल्थ इंडेक्स में केरल ने बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है. वहीं केरल के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर तेलंगाना है. वहीं इस हेल्थ इंडेक्स में भारत के 19 बड़े राज्यों में यूपी को सबसे अंतिम पायदान मिला है. इसका मतलब यह है कि लगातार दूसरी बार यूपी इस इंडेक्स में आखिरी स्थान पर रहा है. इससे पहले साल 2018-19 में भी यूपी आखिरी स्थान पर रहा था.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.