Health Index में केरल ने मारी बाजी तो यूपी हुआ फेल, जानें अन्य राज्यों का हाल
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 04:36:58 pm
इस साल इस हेल्थ इंडेक्स में केरल ने बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है. वहीं केरल के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर तेलंगाना है.
Health Index: नीति आयोग ने 2019-20 के लिए सालाना हेल्थ इंडेक्स जारी कर दिया है. स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हर साल सभी राज्यों की रैंकिंग इस इंडेक्स में की जाती है. इस साल इस हेल्थ इंडेक्स में केरल ने बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है. वहीं केरल के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर तेलंगाना है. वहीं इस हेल्थ इंडेक्स में भारत के 19 बड़े राज्यों में यूपी को सबसे अंतिम पायदान मिला है. इसका मतलब यह है कि लगातार दूसरी बार यूपी इस इंडेक्स में आखिरी स्थान पर रहा है. इससे पहले साल 2018-19 में भी यूपी आखिरी स्थान पर रहा था.