नई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 02:38:16 pm
Paritosh Shahi
IMD Weather Forecast:IMD ने अपने तजा अपडेट में बताया कि अगले 24 घंटे बिहार के 18 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इस बारे में भी बताया।
IMD Alert Weather Forecast: मानसून के लौटने से देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि नार्थईस्ट भारत और सिक्किम के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।