राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, कोर्ट ने अंतरिम बेल देने से किया इनकार, अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएगें शामिल

हेमंत सोरेन ने अपने बड़े चाचा के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाएंगे।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 05:34 pm

Anish Shekhar

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बड़े चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएमएलए कोर्ट ने अंतरिम बेल की उनकी याचिका नामंजूर कर दी है। सोरेन ने आज ही कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा कि उनके चाचा राजाराम सोरेन का 27 अप्रैल को निधन हो गया। उन्हें उनके अंतिम संस्कार और श्राद्ध में भाग लेने की अनुमति दी जाए।
इसके लिए उन्होंने 13 दिनों की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी। बता दें कि झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का शनिवार सुबह उनके रांची स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार संभवतः रामगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में होगा।

Hindi News / National News / हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, कोर्ट ने अंतरिम बेल देने से किया इनकार, अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएगें शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.