हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर 3 रुपए वैट बढ़ाया, पर पेट्रोल किया कम, जनता हुई मायूस
नई दिल्लीPublished: Jan 08, 2023 01:56:30 pm
Himachal Pradesh government Decision हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंत्रियों की शपथ से पहले हिमाचल की जनता को महंगे डीजल का झटका दे दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार डीजल के वैट में बढ़ोत्तरी की है तो पेट्रोल के वैट में कमी की है।


हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर 3 रुपए वैट बढ़ाया, पर पेट्रोल किया कम
हिमाचल की जनता को हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक बड़ा झटका दिया। हिमाचल प्रदेश में अब डीजल महंगा बिकेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात डीजल 3 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। पर साथ ही पेट्रोल के दामों में कमी कर दी है। कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है। हिमाचल प्रदेश में डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर ₹7.40 कर दिया गया है। शिमला में डीजल 82.92 रुपए प्रति लीटर से अब 85.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि पेट्रोल 95.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।