नई दिल्लीPublished: Aug 14, 2023 08:50:24 am
Shaitan Prajapat
Schools and Colleges Closed : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हालात और खराब हो गए है। सिरमौर जिले में भारी बारिश के चलते सड़कों ने नदी की रूप ले लिया। कई वाहन बह गए। सभी स्कूल कॉलेजों को 14 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Schools and Colleges Closed : बीते कुछ दिनों से पहाड़ी राज्योें में भारी बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलधार बारिश रूक नहीं रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। मौसम विभाग ने तीन दिन पहले हिमाचल और उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। तूफान के कारण कई इलाके जलमग्न है। सड़क और पूल भी पानी के तेज बहाव में बह गए। अब तक राज्य में 452 सड़कों पर आवगमन ठप है। इस वजह से वहां का सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यही नहीं इस वजह से कई जगहों पर अभी भी स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़ रहे हैं। आज यानी 14 अगस्त सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिया गया है।