scriptएक क्लिक में यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी और चर्चित खबरें | hindi top news: 17-06-2017 | Patrika News

एक क्लिक में यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी और चर्चित खबरें

locationबैंगलोरPublished: Jun 17, 2017 04:02:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

देश प्रदेश में शनिवार को कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में कोच्चि मेट्रो का उद्धाटन किया और इसके बाद मेट्रो की सवारी भी की। मोदी ने केरल के दक्षिणी नौसेना कमान के एयर टर्मिनल से पलारीवत्तोम स्टेशन तक यात्रा की।

modi-metro

modi-metro

देश प्रदेश में शनिवार को कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में कोच्चि मेट्रो का उद्धाटन किया और इसके बाद मेट्रो की सवारी भी की। मोदी ने केरल के दक्षिणी नौसेना कमान के एयर टर्मिनल से पलारीवत्तोम स्टेशन तक यात्रा की। 
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांतिलाल चपलोत ने राजनीतिक साथी गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से इस्तीफा मांगकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। अगर आप तमाम बड़ी खबरें नहीं पढ़ पाए हैं या फिर आपके पास समय की कमी है तो एक ही खबर में पढ़िए अब तक की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरें…
प्रधानमंत्री मोदी ने की कोच्चि मेट्रो की सवारी, आम जनता के लिए सोमवार से खुलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में कोच्चि मेट्रो का उद्धाटन किया और इसके बाद मेट्रो की सवारी भी की। मोदी ने केरल के दक्षिणी नौसेना कमान के एयर टर्मिनल से पलारीवत्तोम स्टेशन तक यात्रा की। एयर टर्मिनल पर केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनारई विजयन, अभिनेता सुरेश गोपी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी का स्वागत किया। यहां पढ़ें पूरी खबर….http://bit.ly/2sAuwpY
राजनीतिक गलियारों में खलबली: भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कटारिया से मांगा इस्तीफा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांतिलाल चपलोत ने राजनीतिक साथी गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से इस्तीफा मांगकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। चपलोत का कहना है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की विफलताएं अब असहनीय हो गई हैं। गृहमंत्री की नाकामियों का दौर बहुत लंबा चल गया। यहां पढ़ें पूरी खबर….http://bit.ly/2tdhaxT
दूल्हे ने सुहागरात के अगले दिन भाभी को बताई ऐसी बात जिससे मच गया हंगामा

उत्तर प्रदेश में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स को सुहागरात के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी किन्नर है। मामला कन्नौज जिले के ठठिया इलाके का है। जानकारी के अनुसार, 13 मई को युवक का ठठिया के सुखी कुढऩा गांव निवासी युवती से हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर….http://bit.ly/2tyg9jg
IND V/S PAK: पीएम मोदी के बाद अब विराट सेना की बारी, होगा सर्जिकल स्ट्राइक-2! काउंटडाउन हुआ शुरू

क्रिकेट इतिहास के दो सबसे प्रबल प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार को जब आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के महा खिताबी मुकाबले में उतरेंगे तब ना केवल दोनों टीमों के बीच सम्मान की जंग होगी बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच भावनाओं की सुनामी उठ जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर….http://bit.ly/2sDwtTp
kota-594501b705aa5.jpg”>

कोचिंग स्टूडेंट्स के तीखे सवालों से उमा भारती को एसी में आ गए पसीने…पढि़ए क्‍या थे वो सवाल…

हमारा देश दो मामलों में ख्याति प्राप्त था। एक जनसंख्या और दूसरा भ्रष्टाचार। स्थिति यह थी कि कोई अधिकारी सोच ले कि वो कभी रिश्वत नहीं लेगा तो उसके बारे में धारणा बन जाती थी कि वो पैसे नहीं लेगा तो काम भी नहीं करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…. http://bit.ly/2sJr39i
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो