scriptHindu Girl Filed Petition in HC Seeking Permission to Offer Namaz in Kaliyar Sharif | हिंदू लड़की पढ़ेगी नमाज, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांगी इजाजत, जज ने पूछा कारण तो कही यह बात | Patrika News

हिंदू लड़की पढ़ेगी नमाज, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांगी इजाजत, जज ने पूछा कारण तो कही यह बात

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2023 11:36:20 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Hindu Girl Offer Namaz: भारत की गंगा-जमुना तहजीब को बढ़ावा देने वाला एक रोचक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। यहां एक हिंदू लड़की ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है।

 

हिंदू लड़की पढ़ेगी नमाज, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांगी इजाजत, जज ने पूछा कारण तो कही यह बात
हिंदू लड़की पढ़ेगी नमाज, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांगी इजाजत, जज ने पूछा कारण तो कही यह बात

Hindu Girl Offer Namaz: नमाज पढ़ना मुस्लिमों की इबादत का सबसे पाक हिस्सा है। कहा जा रहा है कि सच्चे मुसलमान हर रोज पांचों वक्त नमाज अता करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी हिंदू को नमाज पढ़ते देखा या सुना है। आम तौर पर ऐसी मिसाल बहुत कम सामने आती है। लेकिन इस समय उत्तराखंड से भारत की गंगा-जमुना तहजीब को बढ़ावा देने वाला एक रोचक मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक हिंदू लड़की ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है। कोर्ट ने लड़की की याचिका को स्वीकार कर लिया है। हिंदू लड़की के नमाज पढ़ने के दौरान स्थानीय पुलिस को उसे सुरक्षा देने की बात कही है। हिंदू लड़की नमाज पढ़ने की इस रोचक मांग पर जज ने जब कारण जानना चाहा तो लड़की ने बेहद साफगोई से अपनी बात बताई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.