नई दिल्लीPublished: Sep 02, 2023 03:57:45 pm
Paritosh Shahi
Amit Shah In Chhtisgarh: आज गृह मंत्री अमित शाह ने छतीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए कई आरोप लगाए। और प्रदेश की जनता को सही चुनाव करने की बात भी की।
Amit Shah In Chhtisgarh: साल के अंत में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से दोनों मुख्य पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आज रायपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी किया और कहा- "केवल भाजपा ही छतीसगढ़ को कांग्रेस की लूट, अत्याचार और कुशासन से बचा सकती है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का 'एटीएम' बनाया और राज्य को विकास के रास्ते से भटका दिया। छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में आई तो जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा।"