Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट

Holiday November List: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। नवंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।

2 min read
Google source verification
Public Holiday, 13 March, 14 march, 16 March, holi holiday, School holidays, Holi 2025 Date,Holi 2025 Holidays,Holi ki chutti, bank holiday, bank holidays, office holiday, patrika news, school closed, school holiday

Holiday November List: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। नवंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें सप्ताहांत की छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें विभिन्न राज्यों और त्योहारों के अनुसार अलग-अलग दिनों की छुट्टियां निर्धारित हैं। आपके बैंक के काम समय पर हो सकें, इसके लिए इस महीने में ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। छुट्टियों की सूची आमतौर पर राज्यवार निर्धारित की जाती है, यानी सभी बैंक हर दिन बंद नहीं रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं, जो पूरे देश में बैंकों के लिए सामान्य छुट्टियां होती हैं।

नवंबर महीने में 13 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

नवंबर में दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट फेस्टिवल, कन्नड़ राज्योत्सव, बालीपद्यमी, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, छठ (शाम का अर्घ्य), छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवल, ईगास-बग्वाल, गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती, सेंग कुत्सनेम त्योहार आ रहे है। इस प्रकार से इस महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Rule Change: आज से बदल ये 6 बड़े नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नवंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

नवंबर में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? इस महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, वरर्ना आपको परेशानी हो सकती है।

1 नवंबर- दिवाली, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेंगे।

2 नवंबर- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/बालीपद्यमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्ष दिवस पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बैंकों की अवकाश है।

यह भी पढ़ें- LPG Cylinder: दिवाली-छठ पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर महंगा हुआ, 4 महीनों में 156 रुपए की बढ़ोतरी

3 नवंबर- रविवार

7 नवंबर- बंगाल, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में छठ (शाम का अर्घ्य) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर- बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे राज्यों में छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवल के अवसर पर बैंकों की छुटटी रहेंगे।

9 नवंबर- महीने का दूसरा शनिवार।

10 नवंबर- रविवार।

12 नवंबर- उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में ईगास-बग्वाल के अवसर पर बैंक नहीं खुलेंगे।

15 नवंबर- मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

17 नवंबर- रविवार।

18 नवंबर- कर्नाटक में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

23 नवंबर-महीने का चौथा शनिवार।

24 नवंबर- रविवार।