30 हजार किलो से अधिक नष्ट किया जाएगा ड्रग्स
मंत्रालय के आला अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री के सामने दिल्ली से बरामद 19,320 किलोग्राम, तमिलनाडु के चेन्नई से बरामद 1,309 किलोग्राम, असम के गुवाहाटी से बरामद 6,761 किलोग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बरामद 3,077 किलोग्राम यानी कुल मिलाकर 30 हजार किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किया जाएगा।
चंडीगढ़ में बढ़ा HFMD का खतरा: नर्सरी क्लासेज बंद, जानिए कितनी खतरनाक है बीमारी
चंडीगढ़ को मिलेगी मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मौली जागरां में बने गवर्नमेंट मॉडल स्कूल का भी उद्घाटन करेंगे। वह कार्यक्रम के दौरान शहर में 35 करोड़ रुपए की लागत से बने कुल तीन स्कूलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सेक्टर 43 में चंडीगढ़ जिला अदालत और ज्यूडिशियल एकेडमी के बीच ग्राउंड में 70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की आधार शिला भी रखेंगे।
दिल्ली में बैन 'चाइनीज मांझे' का भंडाफोड़, 205 कार्टन के साथ जहांगीरपुरी का व्यक्ति गिरफ्तार
शिरोमणि अकाली दल ने सीएम की ये मांग
शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से केंद्रीय मंत्री द्वारा हरियाणा को विधानसभा के लिए जमीन देने के बयान पर लिखित रूप में विरोध दर्ज कराने की मांग की है। शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि विरोध जताने के लिए पंजाब के पास मौका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अलग राज्य विधानसभा के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने के अपने बयान को वापस लेना चाहिए। उन्होंने यह बयान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिया था।