scriptHome Ministry Foreign Minister Jaishankar's Security Cover Upgraded to Z Category from Y Know Why | विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा, गृह मंत्रालय ने दी Z श्रेणी की सुरक्षा | Patrika News

विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा, गृह मंत्रालय ने दी Z श्रेणी की सुरक्षा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 06:52:49 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विदेशीमंत्री की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है।

nsg.png

विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विदेशीमंत्री की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 36 कमांडो तैनात किए जाएंगे। इससे पहले उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। खालिस्तानी आतंकियों की बढ़ी गतिविधि के कारण विदेश मंत्री की जान का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। पिछले दिनों इजरायल को भी भारत ने समर्थन दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खतरा स्तर के हिसाब पांच श्रेणी X, Y, Y+, Z और Z+ बना रखी है। हर श्रेणी में सुरक्षा घेरा बढ़ जाता है। एक अनुमान के मुताबिक Z+ श्रेणी की सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपए का खर्च आता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.