नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 06:52:49 pm
Anand Mani Tripathi
विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विदेशीमंत्री की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है।
विदेशमंत्री जयशंकर की जान को खतरा है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विदेशीमंत्री की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 36 कमांडो तैनात किए जाएंगे। इससे पहले उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। खालिस्तानी आतंकियों की बढ़ी गतिविधि के कारण विदेश मंत्री की जान का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। पिछले दिनों इजरायल को भी भारत ने समर्थन दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खतरा स्तर के हिसाब पांच श्रेणी X, Y, Y+, Z और Z+ बना रखी है। हर श्रेणी में सुरक्षा घेरा बढ़ जाता है। एक अनुमान के मुताबिक Z+ श्रेणी की सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपए का खर्च आता है।