बोट की परवाह नहीं करते हुए पहले लोगों को बचाया-
बोटमालिक मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि बारिश के कारण झील का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण आज सुबह कोलाहोई नामक बोट अनियंत्रित होकर डूबने लगी थी। उस समय बोट पर सात टूरिस्ट सवार थे। बोट को अनियंत्रित होता देख हमलोगों ने जान जोखिम में डालकर पहले टूरिस्टों को बचाना शुरू किया। जैसे-तैसे कर हमलोगों ने बोट की परवाह न करते हुए पहले लोगों की जान बचाई।
यह भी पढ़ेंः देखिए, कश्मीर में देश पहला तैरता हुआ गांव, यहां खेत और पोस्ट आफिस भी तैरता है
बोटमालिक व उनके परिजनों की हिम्मत की लोग कर रहे तारीफ-
मोहम्मद यूसुफ और उनके परिवार वालों ने जिस तत्परता के साथ टूरिस्टों की जान बचाई उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। युसूफ ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने परिवार की तुलना में पर्यटकों की सुरक्षा का पहले रखा औैर उन्हें डूबती हाउसबोट से निकाला। बता दें कि डल और निगीन झीलों में बोटिंग कराने वाले बोट मालिक सरकार से उनकी संपत्तियों की मरम्मत के लिए सहायता की मांग कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।