नई दिल्लीPublished: May 23, 2023 08:50:35 am
Shaitan Prajapat
2000 Rupees Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अहम फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद अब सवाल उठता है कि 2000 हजार के नोट को वापस लेने के फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था को कितना बड़ा नुकसान पहुंच सकता है?
2000 Rupees Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलस से बाहर कर दिया है। RBI की ओर से ये भी कहा गया है कि इससे आम लोगों को परेशान होने बिल्कुल जरूरत नहीं है। इस बार की नोटबंदी 2016 की नोटबंदी से अलग है। ये नोटबंदी नहीं है, सिर्फ नोट रिप्लेसमेंट हैं। केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि अभी चलन में मौजूद 2 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे। आज यानी 23 मई से 2000 रुपए का नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि लोगों को कुछ बातों को ध्यान रखना होगा वरना इनकम टैक्स से नोटिस आ सकता है। इस फैसले के बाद अब सवाल उठता है कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था को कितना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते है एक्सपर्ट इस पर क्या कहते है।