Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को सगे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने जहर खाकर दे दी जान

Crime News: आत्महत्या करने वाले वक्ति की पत्नी का अपने ही सगे भाई के साथ यौन संबंध थे, जिससे आहत था।

2 min read
Google source verification

Crime News: अहमदाबाद के ढोलका तालुका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 35 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी की बेवफाई के चलते आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले वक्ति की पत्नी का अपने ही सगे भाई के साथ यौन संबंध थे, जिससे आहत होकर उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। मृतक के पिता के अनुसार, उसके बेटे ने पहली शादी 2009 में ढोलका की एक महिला से की थी और 2017 में उसका तलाक हो गया था। पिता के बेटे के साथ संबंध अच्छे नहीं थे और वह अलग रहने लगा था। इसके कारण, शिकायतकर्ता ने अखबार के माध्यम से घोषणा की थी कि अब उसका अपने बेटे से कोई संबंध नहीं है। व्यक्ति ने फरवरी में उस महिला से शादी की, जिसने उससे पहले चार पुरुषों से शादी की और तलाक ले लिया था। वे दोनों एक साथ ढोलका चले गए।

बेटे की जेब से निकला पत्र और...

स्थानीय पुलिस ने बताया कि उसके बेटे ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे असरवा सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन बाद में 7 नवंबर को उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता को अपने बेटे की जेब से एक पत्र मिला, जिसमें कारण बताते हुए आरोप लगाया गया था कि उसकी पत्नी का अपने भाई के साथ यौन संबंध था।

क्या लिखा है पत्र में..

शिकायतकर्ता को अपने बेटे की जेब में एक पत्र मिला, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर उसके भाई के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कारण बताया। पत्र में कहा गया है कि ‘करीब तीन महीने पहले उसने अपनी पत्नी को उसके भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। वह हैरान रह गया और इस मामले को लेकर चिंता जताई। बाद में उसकी पत्नी और उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया। इसी कारण से उसकी पिछली शादियां टूट गई थीं।’ पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।