script‘Hybrid’ Terrorist Arrested In Kashmir Indian Army Recovered Ammunition | Hybrid Terrorist Arrest : कश्मीर में ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद | Patrika News

Hybrid Terrorist Arrest : कश्मीर में ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 10:39:36 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Hybrid Terrorist Arrest : कश्मीर पुलिस ने एक ‘हाइब्रिड’ आतंकी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम तनवीर अहमद भट है।

Hybrid Terrorist Arrested In Kashmir

Hybrid Terrorist Arrest : कश्मीर पुलिस ने एक ‘हाइब्रिड’ आतंकी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम तनवीर अहमद भट है। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है। इसमें आतंकी का सहयोगी यावर मकबूल गनई को भी गिरफ्तार किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.