नई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 10:39:36 pm
Anand Mani Tripathi
Hybrid Terrorist Arrest : कश्मीर पुलिस ने एक ‘हाइब्रिड’ आतंकी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम तनवीर अहमद भट है।
Hybrid Terrorist Arrest : कश्मीर पुलिस ने एक ‘हाइब्रिड’ आतंकी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम तनवीर अहमद भट है। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है। इसमें आतंकी का सहयोगी यावर मकबूल गनई को भी गिरफ्तार किया गया है।