scriptगजब: 11 वर्ष के इस छात्र ने 12वीं की परीक्षा 63 फीसदी से की पास, बनाया रिकाॅर्ड | Hyderabad boy Agastya Jaiswal clears class XII exam | Patrika News

गजब: 11 वर्ष के इस छात्र ने 12वीं की परीक्षा 63 फीसदी से की पास, बनाया रिकाॅर्ड

Published: Apr 17, 2017 02:43:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

तेलंगाना में 11 वर्ष के एक छात्र ने राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास की है। अगस्त्य जायसवाल ने 63 फीसदी अंक हासिल किए। उसने 2015 में दसवीं की परीक्षा 9 साल की उम्र में पास की थी।

agastya jaiswal

agastya jaiswal

तेलंगाना में 11 वर्ष के एक छात्र ने राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास की है। अगस्त्य जायसवाल ने 63 फीसदी अंक हासिल किए। उसने 2015 में दसवीं की परीक्षा 9 साल की उम्र में पास की थी।
अगस्त्य के पिता अश्विनी कुमार ने दावा किया है कि उनके बेटे ने इंटरमीटिएट सेकंड इयर की परीक्षा 63 फीसदी अंकों के साथ पास की है। उनका दावा है कि इतनी कम उम्र में 12वीं पास करने वाला उनका बेटा राज्य का पहला छात्र है। वह तेलंगाना के युसुफगुडा के सेंट मेरी जूनियर कॉलेज का छात्र है और इस साल मार्च में परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम की घोषणा 16 अप्रैल को की गई है।
अश्विनी कुमार ने बताया, ‘अगस्त्य ने 2015 में 9 साल की उम्र में एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और एग्जाम देने के लिए तेलंगाना एसएससी बोर्ड से अनुमति ली थी।’ 12वीं क्लास की परीक्षा देने के लिए इस तरह की अनुमति की जरूरत नहीं है। अन्य जानकारी के लिए बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन एसएससी के डेटा पर भरोसा करता है।
अगस्त्य इंटरनेशनल टेबल टेनिस प्लेयर नैना जायसवाल का छोटा भाई है। जो खुद भी PHD (डॉक्टरेट) उपाधि के लिए एनरोल करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी के रूप में जानी जाती है। नैना को 15 साल की उम्र में की मिल गई थी डॉक्टरेट की उपाधि। 
नैना जायसवाल को पोलिटिकल साइंस में PG की उपाधि उस्मानिया यूनिवर्सिटी से मिली थी। नैना ने 8 साल में 10th, 10 साल में 12th, 13 साल में ग्रेजुएशन और 15 साल में पोस्ट ग्रेजुएशन पास की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो