scriptHyderabad Dog Attack Telangana high court raise notice on civic body | कुत्तों के हमले से 5 साल के बच्चे की मौत मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार | Patrika News

कुत्तों के हमले से 5 साल के बच्चे की मौत मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2023 02:11:13 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Hyderabad Dog Attack Case: हैदराबाद में आवारा कुत्तों के हमले में पांच साल के बच्चे की मौत के मामले में आज तेलंगाना हाईकोर्ट ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी। साथ ही नगर निगम को जमकर फटकार लगाई है।

hyderabad_dog_attack_case.jpg
Hyderabad Dog Attack Telangana high court raise notice on civic body

Hyderabad Dog Attack Case: बीते कुछ दिनों से कुत्तों के हमले की घटनाएं काफी बढ़ी है। इससे लोगों में दशहत का माहौल है। 19 फरवरी को हैदराबाद में आवारा कुत्तों के हमले में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। अब इस मामले में आज यानी कि 24 फरवरी को तेलंगाना हाईकोर्ट ने नगर निगम को जमकर फटकार लगाई। साथ ही नोटिस भी जारी किया। तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उज्जवल भुइयां और न्यायमूर्ति एन तुकारामजी की बेंच ने राज्य सरकार को बच्चे के परिवार को मुआवजे के भुगतान पर विचार करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही हमले पर चिंता जताते हुए बेंच ने यह जानना चाहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्या कदम उठा रहा हैं?

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.