नई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 09:51:06 am
Shaitan Prajapat
हैदराबाद शहर के कुशैगुडा इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार लोगों ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चे बीमार चल रहे थे जिस कारण माता-पिता डिप्रेशन में थे।
तेलगांना की राजधानी हैदराबाद में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। तेलगांना के कुसाईगुड़ा इलाके में एक परिवार चार लोग अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार लोगों ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।