scriptअलवर लोकसभा उपचुनावों की तस्वीर साफ होने के बाद अब प्रचार को लेकर आ रही बड़ी खबर | election campaign takes speed after nomination in alwar elections | Patrika News

अलवर लोकसभा उपचुनावों की तस्वीर साफ होने के बाद अब प्रचार को लेकर आ रही बड़ी खबर

locationअलवरPublished: Jan 16, 2018 03:50:06 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर लोकसभा उपचुनावों में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है।

election campaign takes speed after nomination in alwar elections
अलवर. लोकसभा उप चुनाव में सोमवार को नामांकन वापस होने के साथ प्रचार भी शहर से गांव तक पूरा जोर पकड़ चुका है। दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी, समर्थक, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत सिंह यादव ने सोमवार को राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है। उनके साथ खाद्य मंत्री बाबूलाल वर्मा, पूर्व विधायक हेमराज मीणा, पूर्व उप महापौर मनीष पारीक, जिला उपाध्यक्ष सुनीता मीणा, डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा सहित काफी सदस्य मौजूद थे।
अलवर शहर में विधायक बनवारी लाल सिंघल ने काला कुआं, रंगभरियों की गली, देवखेड़ा, साठ फीट रोड, कबीर कॉलोनी, पटेल नगर, कचहरी तिराहा सहित कई जगहों पर जनसम्पर्क किया। उनके साथ विधानसभा प्रभारी अशोक गुप्ता, सोहनलाल सुलानियास, सभापति अशोक खन्ना, पार्षद लक्की सैन, केके मदान व मनोज चौहान सहित कई लोग मौजूद थे। विधायक रामहेत यादव, प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप, संगठन प्रभारी अखिल शुक्ला ने खैरथल व किशनगढ़बास में पार्षदों की बैठक ली। प्रचार तेज करने पर जोर दिया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष राजेश बटवाड़ा, चेयरमैन सुनील गुप्ता, महामंत्री जय सिंह, रमेश जांगिड़, नीतू, वीरेन्द्र, उमेश कांत, प्रदीप अग्रवाल व जसवंत यादव सहित काफी लोग मौजूद थे। मुण्डावर में विधायक धर्मपाल चौधरी ने नीमराणा, शाहजहांपुर क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। उनके साथ हरीराम रिणवा, उम्मेद भाया, हीरालाल, सुरेन्द्र, मामन सिंह आदि मौजूद थे। तिजारा में विधाय मामन सिंह यादव ने प्रचार किया।
भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. करण ङ्क्षसह यादव ने अलवर शहर में जनसम्पर्क किया। हजूरी गेट नवल मंदिर के पास जनसभा में कहा कि भाजपा ने पिछले चार सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। हर वर्ग परेशान है। काननू व्यवस्था चौपट और रोजगार का नाम नहीं है। किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। सर्दी में भी पानी नहीं मिल रहा है। कचहरी में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित वकीलों से मिले।
इस दौरान पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, पीसीसी सदस्य नरेन्द्र शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, पुष्पा गुप्ता, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बेनीवाल, प्रदीप आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सीएल जाजोरिया, जवाहर जैन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। डॉ. करण सिंह मंगलवार को राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के छिलोड़ी, राजपुर छोटा, पाटन, बिलेटा, फिरोजपुर, पलवा, भेजड़ा, माचाड़ी, पुराना राजगढ़, अलेई, राजगढ़ शहर में जनसम्पर्क व सभाएं करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो