नई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 02:39:19 pm
Shivam Shukla
IIT Mandi Director Statement: आईआईटी मंडी के निदेशक लक्ष्मी बेहरा के अजीबो- गरीब बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने बयान पर पलटवार करते हुए डायरेक्टर को पद पर नहीं रहने लायक करार दिया है।
IIT Mandi Director Statement Row: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा के अजीबो- गरीब बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और डायरेक्टर को पद पर नहीं रहने लायक करार दिया है।