scriptIMD predicts there will be severe heat in most parts of country between April June heat wave will continue in these states | IMD Alert : देश के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल से जून के बीच पड़ेगी भीषण गर्मी, इन राज्यों में चलेगी लू | Patrika News

IMD Alert : देश के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल से जून के बीच पड़ेगी भीषण गर्मी, इन राज्यों में चलेगी लू

locationनई दिल्लीPublished: Apr 02, 2023 08:07:19 am

Weather Updates अप्रैल से जून के महीने के बारे में आईएमडी ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए कहाकि, इन महीनों में भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में चढ़ने लगा पारा, कई जिलों में 36 डिग्री पहुंचा तापमान
IMD की भविष्यवाणी, देश के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल से जून के बीच पड़ेगी भीषण गर्मी, इन राज्यों में चलेगी लू
मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। मार्च 2023 के मध्य से मौसम में लगातार बदलाव दिखने को मिल रहा है। बीते दो साल के मुकाबले में इस साल का मार्च का महीना कुछ ठंडा रहा। मार्च का औसतन अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अप्रैल जून के महीने के बारे में आईएमडी ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए कहाकि, इन महीनों में भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है। उत्तर.पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश देश में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार, इन महीनों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हीटवेव शुरू होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.