IMD ने जारी किया Yellow Alert
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बिहार के नौ जिलों के लिए अगले 36 घंटे के दौरान आंधी, आकाशीय बिजली गिरने और अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ये जिले हैं: अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा। आईएमडी ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा अगले दो-तीन दिनों में औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में अगले चार-पांच दिनों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। Red Alert का मतलब होता है- कदम उठाएं, Orange Alert का मतलब होता है- सतर्क रहें, Yellow Alert का मतलब होता है निगरानी बनाए रखें और अपडेट हासिल करते रहें। महाराष्ट्र के लिए भी मौसम विभाग द्वारा जारी चेतवनी में बताया गया कि पालघर, नासिक, धुले, नांदुर्बार, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग में अगले तीन-चार घंटों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, तटीय राज्य गुजरात में भी मानसून ने अपना असर दिखाया है, यहां वलसाड के वापी में कई हिस्सों में पानी भर गया।
Jharkhand के लिए भी अलर्ट
झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड क्षेत्र में ढेंढे और सियारी पंचायत को जोड़ने वाला एक पुल शनिवार को ध्वस्त हो गया। हादसे के वक्त पुल से गुजर रहा भंवरीलाल प्रजापति नामक एक स्थानीय व्यक्ति पानी की तेज धार में बह गया है। रांची में भारी बारिश की वजह से ओल्ड नेशनल हाईवे 75 पर मुरगू नदी पर बना डायवर्सन बह गया है और इस वजह से रांची से लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रांची के रातू रोड इलाके में बारिश की वजह से एक दीवार गिरने से उसकी नीचे आए चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। शुक्रवार को रांची के दीपाटोली-बांधगाड़ी मुहल्ले में 50 से ज्यादा घरों में पानी भर जाने और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की वजह से रेस्क्यू के लिए NDRF को उतरना पड़ा था। भारी वर्षा को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर राज्य भर में शनिवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखे गए हैं।