IMD के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून से देश में 75% बारिश होती है। इस मानसून की शुरुआत अधिकतर 1 जून से होती है। मौसम विभाग हर साल अप्रैल और जून में दो चरणों में लंबी दूरी (LPA) का पूर्वानुमान जारी करता है। अर्थ विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने बताया कि जून से सितंबर के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश सामान्य रूप से होगी। इस दौरान लंबी अवधि के औसत LPA 99% होगा जो कि 87 सेमी है।
कहां कितनी होगी बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि ज्यादातर समान रूप से बारिश होने की उम्मीद है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी हिस्सों और आसपास के मध्य भारत के कई क्षेत्रों, हिमालय की तलहटी में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों, उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ क्षेत्रों और दक्षिण प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।