Weather Forecas : देश के कई राज्यों में मानसून ने विदाई हो गई है। लेकिन अभी कई राज्यों में झमाझम तो कही जगह आफत की बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम विगड़ने वाला है।
IMD
weather update : सिक्किम में भीषण तबाही में 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 140 से ज्यादा लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। नॉर्थ इंडिया के राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि पूर्वी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र के कई इलाकों को लेकर भी अपडेट दिया गया है। विभाग के अनुसार, आज बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बिहार में बारिश हो सकती है। साथ ही बिजली गिरने और आंधी का भी अलर्ट है। वहीं दिल्ली, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।