नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 08:10:21 am
Shaitan Prajapat
IMD Weather Update: देश में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पूर्वोत्तर में भारी बारिश का दौर जारी है। यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड सहित में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने से कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए है।
IMD Monsoon Update: देश में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पूर्वोत्तर में भारी बारिश का दौर जारी है। यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड सहित में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने से कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए है। अगले दो दिन इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की तरफ पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गुजरात-राजस्थान समेत कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।