इमरान खान पर गिरफ्तारी का खतरा बरकरार, अल कादिर ट्रस्ट केस में NAB का समन, 18 मई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 11:01:55 am
Breaking News पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार का इमरान खान को लेकर इरादा नेक नहीं है। अल कादिर ट्रस्ट केस में एनएबी कोर्ट ने इमरान खान को तलब किया है। 18 मई को एनएबी कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है।


इमरान खान पर गिरफ्तारी का खतरा बरकरार
NAB की रावलपिंडी शाखा ने इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का समन जारी किया है। NAB ने इमरान खान को 18 मई को NAB कोर्ट में पेश होने को कहा है। इमरान खान को इस मामले में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी घोषित कर दिया था। जिसके बाद उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट से 17 मई तक जमानत दे दी गई थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को इमरान खान को भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने एक नोटिस जारी कर 190 मिलियन पाउंड की संपत्ति का ब्योरा मांगा है।