scriptखाने-पीने की चीजें महंगी होने से बढ़ी थोक महंगाई, जानिए दिसंबर में कितना हुआ इजाफा | in december due to costlier vegetables and pulses the wholesale inflation rises to 0.73 percent | Patrika News
राष्ट्रीय

खाने-पीने की चीजें महंगी होने से बढ़ी थोक महंगाई, जानिए दिसंबर में कितना हुआ इजाफा

देश में एक बार भी महंगाई बढ़ी है। जारी डेटा के मुताबिक दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.73 फीसदी हो गई।

Jan 16, 2024 / 11:10 am

Paritosh Shahi

fruits.jpg

खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम बढऩे से खुदरा के साथ थोक महंगाई दर भी देश में बढ़ी है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई 7 महीने के बाद नवंबर में नेगेटिव जोन से निकलकर पॉजिटिव जोन में आ गई थी, जो दिसंबर में बढक़र 0.73% हो गई है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई दर का यह आंकड़ा पिछले 9 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है। खाद्य कीमतों में तेजी के कारण यह लगातार दूसरा महीना है जब थोक महंगाई दर शून्य से ऊपर के स्तर पर आई है। खुदरा के साथ थोक महंगाई खासकर खाद्य महंगाई दर बढऩे से आरबीआइ की ओर से ब्याद दरों में कटौती की शुरुआत में देरी हो सकती है।


माह खुदरा महंगाई थोक महंगाई खाद्य थोक महंगाई

जून -4.81% – 4.12% -1.32%
जुलाई – 7.44% -1.36%- 11.43%
अगस्त -6.83 % -0.52%- 15.09%
सितंबर -5.02% -0.07% -3.79%
अक्टूबर -4.87% -0.52% -3.17%
नवंबर- 5.55% -0.26% -8.18%
दिसंबर -5.69% -0.73% -9.38 %

खाने-पीने की चीजों के बढ़े दाम
उत्पाद महंगाई
अनाज- 5.92%
धान -10.54%
दाल -19.60%
सब्जियां -26.30%
प्याज- 91.77
फल -4.58%
दूध -6.95 %
(एक साल में बढ़ी थोक कीमतें)

इनकी थोक कीमतें घटी
गेहूं -0.40%
आलू -24.8%
तिलहन -7.31%
अंडा-मांस -0.84%


इसलिए बढ़ी महंगाई

उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं, खनिजों, मशीनरी व उपकरण, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, ऑप्टिकल उत्पादों, मोटर वाहन, अन्य परिवहन उपकरणों आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण थोक महंगाई बढ़ी है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दिसंबर में 9.38% रही जो नवंबर में 8.18% और अक्टूबर में 3.17% थी। दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 26.30% जबकि दालों की महंगाई दर 19.60% थी। हालांकि आलू की कीमतें दिसंबर 2022 के मुकाबले दिसंबर 2023 में करीब 24% घटी। तिलहन के दाम में भी करीब 7% की गिरावट आई।

Hindi News/ National News / खाने-पीने की चीजें महंगी होने से बढ़ी थोक महंगाई, जानिए दिसंबर में कितना हुआ इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो