नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 08:20:23 pm
Suresh Vyas
- सीपीए के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सम्मेलन में जताई चिंता
- कहा, शांति बहाली के लिए हों सबके प्रयास
सुरेश व्यास
शिलांग। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर-पूर्व में हुई घटनाएं अत्यंत दुःखद हैं। मानवीयता और सामाजिक तौर पर ऐसी घटनाओं को अच्छा नहीं कहा जा सकता।
बिरला ने शनिवार शाम यहां मेघालय विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत जोन-तीन के 20वें सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में नाम लिए बिना मणिपुर की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हम सब को बहुत पीड़ा देती हैं। उन्होंने हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि सारा समाज, राज्य और देश शांति के रास्ते पर चले। वहां शांंति बहाली हो, यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए। समारोह के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मणिपुर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी के भी साथ हमारा व्यवहार उसको किसी भी तरह की पीड़ा पहुंचाने वाला न हो। उसकी मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला न हो। ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए। यही भारत की संस्कृति है, जिसे हमें सहेजना होगा। बिरला ने मणिपुर में शांति की अपील करते हुए कहा कि शांति ही विकास का मार्ग है।