7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के पूर्व MLA हरवंश सिंह के घर पर Income Tax की रेड, मगरमच्छ और अन्य सरीसृप मिले

Income Tax Officers Raid Ex-BJP MLA: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा।

less than 1 minute read
Google source verification

Income Tax Officers Raid Ex-BJP MLA: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इस दौरान मगरमच्छ और अन्य सरीसृप मिले। करोड़ों रुपये की कर चोरी के आरोपों के बाद कर अधिकारी रविवार से राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी (बीड़ी निर्माता और भवन निर्माण ठेकेदार) से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी कर रहे हैं।

राठौर के घर से तीन मगरमच्छ और अन्य सरीसृप मिले

शुक्रवार, 10 जनवरी को चल रही छापेमारी के दौरान अधिकारियों को राठौर के घर से तीन मगरमच्छ और अन्य सरीसृप मिले, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। आयकर कर्मियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद वन अधिकारियों ने जानवरों को बचाया।

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में पहली बार साइबर थाने, मेला शुरू होने से पहले ही कई अफसर हुए ठगी के शिकार

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने इस घटना की पुष्टि की है। श्रीवास्तव ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारियों द्वारा मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में वन विभाग के कर्मियों को सूचित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच जारी

श्रीवास्तव ने कहा कि मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हम उनके बारे में अदालत को सूचित करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे। हालांकि, श्रीवास्तव ने यह नहीं बताया कि कितने मगरमच्छों को बचाया गया या घर का मालिक कौन था।