Independence Day 2021: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से किया ऐलान, अब गरीबों को मिलेगा फोर्टिफाइड चावल
नई दिल्लीPublished: Aug 15, 2021 02:04:55 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कुपोषण और पोषक तत्वों की कमी से हमारे बच्चों की वृद्धि प्रभावित होती है। इसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि सभी गरीबों को अब फोर्टिफाइड चावल (Fortified rice) दिया जाएगा।
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह (75th Independence Day 2021) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश हित में तमाम योजनाओं को लॉन्च करने का ऐलान किया। इसमें कुपोषण दूर करने के लिए सरकार की सभी प्रमुख राशन वितरण योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड चावल देने का ऐलान भी शामिल है।