
Savitri Jindal
Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Election Result) के परिणाम में बीजेपी (BJP) ने बाजी मारी है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस (Congress) को 37 सीटें मिली है। इसके अलावा तीन निर्दलीय भी जीते है। वहीं तीनों निर्दलीयों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है। निर्दलीय विधायक राजेश जून (Rajesh Joon), देवेंद्र कादयान (Devender Kadyan) और सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने बीजेपी को समर्थन दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में गन्नौर सीट से देवेंद्र कादयान ने 35209 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को हराया है। देवेंद्र कादयान को 77248 और कुलदीप शर्मा को 42039 वोट मिले। यहां पर तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक रहे। उन्हें 17605 वोट मिले।
राजेश जून बहादुरगढ़ सीट से चुनाव जीते हैं। उन्होंने बीजेपी के दीनेश कौशिक को हराया है। राजेश जून ने 41999 वोटों से जीत दर्ज की है। राजेश जून को 73191 और कौशिक को 31192 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेंद्र सिंह जून रहे उनको 28955 वोट मिले। बता दें कि राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और निर्दलीय चुनाव में ताल ठोककर जीत हासिल की।
हिसार से निर्दलीय विधायक निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद और उनके बेटे नवीन जिंदल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। नवीन जिंदल ने कहा कि सावित्री जिंदल बीजेपी को समर्थन देंगी। हिसार के विकास के लिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।
Updated on:
09 Oct 2024 05:56 pm
Published on:
09 Oct 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
