नई दिल्लीPublished: Sep 01, 2023 04:18:31 pm
Paritosh Shahi
INDIA Meeting In Mumbai: विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी मीटिंग मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है। इससे पहले ये दल पहले पटना और बेंगलुरु में बैठक कर चुके हैं। आज बैठक में 13 सदस्यों की समन्वय समिति के गठन का फैसला लिया गया है।
INDIA Meeting In Mumbai: पटना और बेंगलुरु में बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है। आज मीटिंग का दूसरा दिन है और इस दौरान 13 सदस्यों की समन्वय समिति (Coordination Committee) के गठन का फैसला लिया गया है। इस कमिटी में TMC लीडर अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, AAP के राघव चड्ढा, NCP के शरद पवार, INC के केसी वेणुगोपाल, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, MK स्टालिन और RJD के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के जावेद खान, JDU के ललन सिंह, CPI के डी. राजा और PDP की महबूबा मुफ्ती शामिल है। आज मीटिंग के दौरान एक और बड़ा फैसला हुआ जिसमें गठबंधन का नारा तय किया गया जिसमें भारत और इंडिया दोनों शामिल है। यह नारा है- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।