scriptindia alliance announced 13 member coordination committee in mumbai meeting congress aap ncp jdu rjd sp | 'INDIA गठबंधन' ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई, सीट बंटवारे पर 30 सितंबर तक फैसला, कोई संयोजक नहीं | Patrika News

'INDIA गठबंधन' ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई, सीट बंटवारे पर 30 सितंबर तक फैसला, कोई संयोजक नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2023 04:18:31 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

INDIA Meeting In Mumbai: विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी मीटिंग मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है। इससे पहले ये दल पहले पटना और बेंगलुरु में बैठक कर चुके हैं। आज बैठक में 13 सदस्यों की समन्वय समिति के गठन का फैसला लिया गया है।

india_133.jpg

INDIA Meeting In Mumbai: पटना और बेंगलुरु में बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है। आज मीटिंग का दूसरा दिन है और इस दौरान 13 सदस्यों की समन्वय समिति (Coordination Committee) के गठन का फैसला लिया गया है। इस कमिटी में TMC लीडर अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, AAP के राघव चड्ढा, NCP के शरद पवार, INC के केसी वेणुगोपाल, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, MK स्टालिन और RJD के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के जावेद खान, JDU के ललन सिंह, CPI के डी. राजा और PDP की महबूबा मुफ्ती शामिल है। आज मीटिंग के दौरान एक और बड़ा फैसला हुआ जिसमें गठबंधन का नारा तय किया गया जिसमें भारत और इंडिया दोनों शामिल है। यह नारा है- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.