नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 03:07:20 pm
Paritosh Shahi
Opposition Alliance Tussle: सीट बंटवारे से पहले इंडिया गठबंधन के पार्टियों के बीच तरकार शुरू हो गई है। गठबंधन में शामिल एक पार्टी ने पश्चिम बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस के साथ आने से इनकार कर दिया है।
Opposition Alliance Tussle: आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए को हराने के मकसद से विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बना तो लिया लेकिन, कई मौकों पर उनके बीच की तकरार खुल कर सामने आ जाती है। कुछ दिन पहले ही आप पार्टी की एक नेता ने अरविंद केजरीवाल को विपक्ष की और से प्रधानमंत्री पद के सबसे सुयोग्य उम्मीदवार बता दिया था, तो जदयू के एक नेता ने भी बिहार के सीएम नितीश कुमार को राष्ट्रीय नेता बताते हुए उन्हें मुख्य दावेदार बता दिया। इस पर जब विवाद होना शुरू हुआ तो दोनों पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण आया। अब विपक्षी गठबंधन को फिर से तगड़ा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी CPI(M) ने बंगाल और केरल में गठबंधन के खिलाफ फैसला करके बगावत का ऐलान कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CPI(M) ने पश्चिम बंगाल में अपने मुख्य विपक्षी दल TMC और केरल में कांग्रेस से अलग रहने का फैसला किया है।