scriptIndia became self-reliant due to our economic policy says Dharmendra Pradhan | हमारी आर्थिक नीति के कारण देश आत्मनिर्भर बना, विदेशों में भेजे कोविड के टीके : धमेंद्र प्रधान | Patrika News

हमारी आर्थिक नीति के कारण देश आत्मनिर्भर बना, विदेशों में भेजे कोविड के टीके : धमेंद्र प्रधान

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 01:25:39 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी, अब यह 5वें स्थान पर आ गई है। कोविड महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न रहे और अनाज वितरित किया।

Dharmendra Pradhan
Dharmendra Pradhan

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है। मंगलवार को दूसरे दिन इस बैठक में बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेता हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आर्थिक नीति के कारण भारत आत्मनिर्भर बना है। आज हमने विदेशों में कोविड के टीके भेजे और कोरोना का सफल प्रबंधन किया। साल 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी, अब यह 5वें स्थान पर आ गई है। कोविड महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न रहे और अनाज वितरित किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.