नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 08:20:19 pm
Paritosh Shahi
India Canada Conflict: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बेबुनियाद आरोप भारत पर लगाकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो बुरी तरह फंस गए हैं। हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि हम भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उस बेबुनियाद आरोप के बाद मोदी सरकार ने कनाडा के खिलाफ पांच बड़ा एक्शन लिया है।
India Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद की शुरुआत तब हुई जब यहां के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की संलिप्तता की बात कही। कनाडाई पीएम ने कहा था, "कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं। कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है। इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा।" इस बयान के बाद मानों भूचाल आ गया। भारत ने इस बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए पहले तो ट्रुडो के बयान को बेबुनियाद बताया फिर बाद में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो आतंकी हमारे देश में मोस्ट वांटेड हैं। NIA की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में हैं। आप उसे अपने देश का नागरिक बता कर क्या साबित करना चाहते हैं?