scriptIndia Corona Update: Delhi CM Arvid Kejriwal Meeting Highlights | कोरोना के फिर मिले 3 हजार से ज्यादा केस, बैठक के बाद बोले दिल्ली CM- हमारी तैयारी पुख्ता, घबराने की जरूरत नहीं | Patrika News

कोरोना के फिर मिले 3 हजार से ज्यादा केस, बैठक के बाद बोले दिल्ली CM- हमारी तैयारी पुख्ता, घबराने की जरूरत नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 04:40:52 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

India Corona Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन में देश में कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामले में मिले। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाईलेवल मीटिंग की। मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पुख्ता है। घबराने की जरूरत नहीं है।

kejriwal.jpg
India Corona Update: Delhi CM Arvid Kejriwal Meeting Highlights

India Corona Update: देश में कोरोना फिर तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले आए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,095 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामले 15,208 हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक की। बैठक के बाद दिल्ली सीएम ने कहा कि हमारी तैयारी पुख्ता है। घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्ली सीएम ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर घबराने की ज़रूरत नहीं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली की तैयारी पुख़्ता है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.