scriptindia gdp economy grew at 7.8 perccent in the first quarter very good start of current financial year | केंद्र ने जारी किए GDP के आंकड़े, पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी अर्थव्यवस्था | Patrika News

केंद्र ने जारी किए GDP के आंकड़े, पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी अर्थव्यवस्था

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2023 09:15:58 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

FY24 Q1 GDP Data: केंद्र ने आज विकास दर से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए। सरकार का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में भारत की GDP वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही।

केंद्र ने जारी किए GDP के आंकड़े, पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी अर्थव्यवस्था
केंद्र ने जारी किए GDP के आंकड़े, पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी अर्थव्यवस्था

FY24 Q1 GDP Data: वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी है। विशेषज्ञों की माने तो यह शानदार शुरुआत है क्योंकि वर्तमान में यह दुनिया की किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में सबसे तेज विकास दर है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने पहली तिमाही के लिए GDP के आंकड़े को आज शाम में जारी किए। फर्स्ट क्वार्टर के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को मिली शानदार शुरुआत के मुख्य फैक्टर की बात करें तो इसमें उपभोक्ता मांग और सर्विस सेक्टर की उच्च गतिविधि आदि शामिल है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.