script5 साल में 10 प्रतिशत उछाल मारेगा हाउसिंग सेक्टर, सामने आई ये रिपोर्ट | India housing sector to grow at CAGR of 10 per cent in the next 3 to 5 years: Report | Patrika News
राष्ट्रीय

5 साल में 10 प्रतिशत उछाल मारेगा हाउसिंग सेक्टर, सामने आई ये रिपोर्ट

housing Sector: भारत का हाउसिंग सेक्टर अगले 3 से 5 वर्षों में 10 प्रतिशत की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ेगा।

नई दिल्लीSep 08, 2024 / 02:51 pm

Shaitan Prajapat

Housing Sector: भारत का हाउसिंग सेक्टर अगले 3 से 5 वर्षों में 10 प्रतिशत की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ेगा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इन्वेस्टमेंट फर्म जेफरीज ने कहा कि सरकार की ओर से किए जाने वाले पूंजीगत निवेश में पिछले पांच वर्षों में तीन गुना का इजाफा देखने को मिला है। लेकिन, अब सरकार के सहयोग से निजी सेक्टर भी तेजी से पूंजीगत निवेश बढ़ा रहा है, जिसके कारण आने वाले वर्षों में हाउसिंग सेक्टर में तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है। अधिक पूंजीगत खर्च के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में बीते तीन वर्षों में तेज वृद्धि दर देखने को मिली है। आने वाले वर्षों के लिए भी आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारत के निवेश परिदृश्य में कॉरपोरेट पूंजीगत निवेश, हाउसिंग और सरकारी खर्च की हिस्सेदारी क्रमश: 35, 40 और 25 प्रतिशत है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि घरेलू निवेशकों की संख्या बढ़ने के कारण शेयर बाजार में निवेश बढ़ा है और रिटेल निवेशकों की बाजार हिस्सेदारी अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

घरेलू निवेशक म्यूचुअल फंड और शेयरों में कर रहे हैं निवेश

घरेलू निवेशक हर महीने करीब 7 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि म्यूचुअल फंड और शेयरों में निवेश कर रहे हैं। हालांकि, बाजार में वैल्यूएशन अधिक होने के कारण आने वाले समय में इसमें हल्की नरमी देखने को मिल सकती है।

रियल एस्टेट में हो रहा है इजालाफ

बता दें, भारत में कोरोना महामारी के बाद बड़े और छोटे शहरों में रियल एस्टेट की मांग में तेज इजाफा देखने को मिला है। बीते हफ्ते सिंगापुर की रियल एसेट मैनेजर कंपनी कैपिटालैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (सीएलआई) द्वारा भारत में अपने फंड अंडर मैनेजमेंट (एफयूएम) 2028 तक बढ़ाकर 14.8 अरब सिंगापुर डॉलर (भारतीय रुपये में 90,280 करोड़) करने का ऐलान किया है, जो कि फिलहाल 7.4 अरब सिंगापुर डॉलर है।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट


भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत

देश में रियल एस्टेट के तेजी से बढ़ने का फायदा अर्थव्यवस्था को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुताबिक भारत की जीडीपी 2024-28 के बीच 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी।

Hindi News / National News / 5 साल में 10 प्रतिशत उछाल मारेगा हाउसिंग सेक्टर, सामने आई ये रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो