scriptभारत-PAK के बीच ‘परमाणु हमले’ को लेकर हुआ अहम करार, इस समझौते पर बनी दोनों मुल्कों की बनी सहमति | India Pakistan exchanged list of their nuclear installations under a bilateral agreement | Patrika News

भारत-PAK के बीच ‘परमाणु हमले’ को लेकर हुआ अहम करार, इस समझौते पर बनी दोनों मुल्कों की बनी सहमति

Published: Jan 01, 2017 03:31:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ यह समझौता एक दूसरे के परमाणु संस्थानों पर हमला नहीं करने से संबंधित है। यह समझौता 31 दिसंबर 1988 को किया गया था और 27 जनवरी 1991 को प्रभावी हुआ।

भारत और पाकिस्तान ने नए साल के पहले दिन रविवार को अपने अपने परमाणु संस्थानों की सूची का आदान प्रदान किया। 

विदेश मंत्रालय की यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस सूची का आदान प्रदान एक दूसरे के परमाणु संस्थानों की सूचना देने के संबंध में किए गए एक समझौते के तहत हुआ है। 
यह समझौता एक दूसरे के परमाणु संस्थानों पर हमला नहीं करने से संबंधित है। यह समझौता 31 दिसंबर 1988 को किया गया था और 27 जनवरी 1991 को प्रभावी हुआ। 

दोनों देश एक जनवरी को अपने परमाणु संस्थानों की सूची एक दूसरे को देते हैं। दोनों देशों के बीच यह 26 वीं सूची का आदान प्रदान था। पहली बार यह सूची एक जनवरी 1992 को एक दूसरे को सौंपी थी। 

ट्रेंडिंग वीडियो