नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 09:39:59 am
Swatantra Mishra
Job retaining talent in India is very Poor: जॉब के मामले में ड्रीम डेस्टिनेशन के बतौर ब्रिटेन 10वें स्थान पर है। ब्रिक्स देशों में पहले पायदान पर चीन है। हालांकि इस सूची में चीन भी काफी पीछे है। आइए जानते हैं कि और कौन से देश इस मामले में किस पायदान पर हैं।
यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड जॉब करने वालों के लिए सबसे मुफीद है, यानी जॉब के मामले में यह ड्रीम डेस्टिनेशन है। ब्लूमबर्ग के हार्वर्ड की बिजनेस स्कूल इनसीड की ओर से 2023 के लिए जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांके अनुसार स्विट्जरलैंड टॉप पर है जबकि सिंगापुर और अमरीका शीर्ष तीन में हैं। भारत इस सूची में काफी नीचे 103 नंबर पर है। रिपोर्ट में इसके पीछे मुख्य वजह घरेलू और विदेशी प्रतिभाओं को आकर्षित करने की क्षमता में कमी आना बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले दशक में जीवन की गुणवत्ता और स्थिरता टैलेंट हब बनने का टार्गेट रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण पूंजी होगी। सूची में ब्रिटेन 10वें स्थान पर है। व्यावसायिक और तकनीकी कौशल में कम अंकों के बावजूद सामान्य ज्ञान कौशल और प्रतिभा विकास में उसका दबदबा है। ब्रिक्स देशों में चीन पहले स्थान पर है। वह सूची में 40वें स्थान पर है।