scriptRakesh Jhunjhunwala: PM मोदी और अमित शाह समेत कई बड़े दिग्गजों ने झुनझुनवाला को दी श्रद्धांजलि | India's Big Bull dies at 62, PM Modi, Amit shah and others condoles demise | Patrika News

Rakesh Jhunjhunwala: PM मोदी और अमित शाह समेत कई बड़े दिग्गजों ने झुनझुनवाला को दी श्रद्धांजलि

Published: Aug 14, 2022 11:03:55 am

Submitted by:

Mahima Pandey

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर बाजार के बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला 62 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से देश में शोक की लहर है। पीएम मोदी समेत कई बड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

 India's Big Bull dies at 62, PM Modi, Amit shah and others condoles demise

India’s Big Bull dies at 62, PM Modi, Amit shah and others condoles demise

Rakesh Jhunjhunwala: दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में आज निधन हो गया। उनकी तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर आखिरी सांस ली। उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है। उनके निधन पर पीएम मोदी समेत कई बड़े दिग्गजों ने संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमिट शाह समेत कई बड़े दिग्गजों ने उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वो अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान दे गए हैं। वो भारत की प्रगति को लेकर बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1558665063770505216?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AmitShah/status/1558674042651308032?ref_src=twsrc%5Etfw

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “राकेश झुनझुनवाला के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ॐ शांति शांति!”

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर गहरा दुख हुआ। वो करोड़ों की संपत्ति बनाने के प्रेरणास्रोत थे। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ॐ शांति!”


https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1558669390505472000?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/TheSanjivKapoor/status/1558663642320556033?ref_src=twsrc%5Etfw
जेट एयरवेज के सीईओ ने अकासा एयर के संस्थापक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। एविएशन जगत के लिए ये एक बड़ी क्षति है। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी विरासत जीवित रहे। उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना।’

बता दें अरबपति दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही Akasa’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में एंट्री ली थी।

यह भी पढ़ें

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो