scriptएयर इंडिया को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार, मामले पर पीएमओ ने साधी चुप्पी | India said to plan selling 51 percent in Air India to strategic partner | Patrika News

एयर इंडिया को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार, मामले पर पीएमओ ने साधी चुप्पी

Published: Mar 05, 2017 08:45:00 am

Submitted by:

santosh

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों की प्रतिस्पद्र्धा में पिछड़ रही और बेलआउट पैकेज देेने के बाद भी घाटे से उबरने की धुमिल संभावनाओं के बाद केंद्र सरकार एयर इंडिया को बेचने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों की प्रतिस्पद्र्धा में पिछड़ रही और बेलआउट पैकेज देेने के बाद भी घाटे से उबरने की धुमिल संभावनाओं के बाद केंद्र सरकार एयर इंडिया को बेचने पर गंभीरता से विचार कर रही है। 
प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए प्रस्ताव में एयर इंडिया के आधे से अधिक हिस्सा बेचने की सलाह दी गई है। पीमओ को भेजी रिपोर्ट में विमानन कंपनी के 51 फीसदी हिस्से को पांच साल में बेचकर कंपनी को घाटे से उबारने को एक बेहतर विकल्प बताया है।
सूत्र बताते हैं कि आरंभिक स्तर पर चर्चा शुरू की गई है। हालांकि इस मामले पर एयर इंडिया और पीएमओ ने चुप्पी साध रखी है। वह इस योजना पर विस्तार से विचार करने की सलाह दी है। एयर इंडिया को घाटे से उबारने के लिए केन्द्र सरकार विभिन्न उपलब्ध विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रही है। केन्द्र का आकलन है कि निजी क्षेत्र की कंपनियों की प्रतिस्पद्र्धा में सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया का टिके रहना बेहद मुश्किल है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो