scriptindia team of 20 opposition mps visit violence hit areas of manipur on 29 and 30 july KUKI Metai community | Manipur Violence: आज पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात | Patrika News

Manipur Violence: आज पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 07:40:09 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

Manipur Violence: विपक्षी दलों के 20 सांसदों की एक टीम 29-30 जुलाई को हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करेगी। इस दौरान ये सभी सांसद हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे।

 

कल पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद,  कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात
कल पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

manipur violence मणिपुर में लगभग पिछले तीन महीने से जारी हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। इस विषय पर लोकसभा में व्यापक चर्चा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस मामले पर सदन में बयान देने की मांग सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों की ओर से की जा रही है। अब मणिपुर के दौरे पर विपक्षी दलों (I.N.D.I.A) के सांसद जाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों के 20 सांसद मणिपुर का दौरा 29-30 जुलाई को करेंगे इस दौरान सभी सांसद हिंसाग्रस्त इलाकों में जाएंगे और पीड़ितों का हालचाल जानेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.