scriptIndia vs Canada Issues Rapper Shubh expressed his pain | India vs Canada Issues: शो कैंसिल होने के बाद रैपर शुभ का छलका दर्द, भारत को लेकर कही ये बात | Patrika News

India vs Canada Issues: शो कैंसिल होने के बाद रैपर शुभ का छलका दर्द, भारत को लेकर कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 09:29:26 am

Submitted by:

Shivam Shukla

India vs Canada issue: शुभनीत ने अपने बयान में कहा कि शुभनीत सिंह ने कहा कि वह बीते दो महीनों से अपने भारत दौरे के लिए पसीना बहा रहे थे और देश में अपने प्रोग्राम को लेकर बहुत उत्साहित थे।

India vs Canada issue
India vs Canada issue

India vs Canada issue: भारत और कनाडा के बीच छिडे विवाद के बीच मुंबई समेत पूरे भारत में कनाडियन सिंगर शुभनीत सिंह का विरोध हो रहा था। इसके बाद भारत होने वाले उनके शो को कैंसिल कर दिया गया था। अब पंजाबी गायक शुभ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह अपना भारत दौर रद्द होने से बेहद निराश हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.