टेक्सास के कोपेल मिडिल स्कूल की इस घटना की वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक श्वेत छात्र कुर्सी पर बैठे भारतीय मूल के छात्र को परेशान कर रहा है और उसका गला दबा देता है। फिर दूसरे छात्र के कहने पर उसे छोड़ता है। गर्दन छोड़ने के बाद आरोपी छात्र फिर से भारतीय मूल के छात्र को खड़ा होने के लिए कहता है और जब वो मना करता है तो फिर से उसका गला दबा देता है और उसे खींचकर नीचे गिरा देता है। गला दबाने से छात्र का दम घुटने लगता है लेकिन वो उसे छोड़ने की बजाय नीचे गिरा देता है और हंसने लगता है।
VIDEO : डॉक्टर बोला, 'ड्यूटी ओवर, अब नहीं करूंगा पोस्टमॉर्टम', फिर जो हुआ...
स्कूल प्रशासन के एक्शन पर सवालHere is partial footage of the incident.
— North American Association of Indian Students (@NAAISORG) May 17, 2022
The incident raises concerns about the safety and well being of Indians in schools in the United States as well as the lack of proper support from school administration for situations like these. pic.twitter.com/D7ToGesUlE
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये घटना 11 मई की है। इस वीडियो के वायरल होने पर स्कूल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की बजाय भारतीय मूल के छात्र को 3 दिन के लिए निलंबित कर देता है। वहीं, जिसआरोपी छात्र को केवल एक दिन के लिए निलंबित किया। स्कूल प्रशासन के इस एक्शन की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही हो। नॉर्थ अमेरिकन असोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स ने भी स्कूल प्रशासन के इस एक्शन की निंदा की है।