नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 02:54:25 pm
Prabhanshu Ranjan
Army Helicopter crashed at Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेना का एक हेलीकॉफ्टर क्रैश हो गया है। सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पायलट की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
Army Helicopter crashed at Arunachal Pradesh: भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी सामने आई है। हादसे के बाद पायलट की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह हादसा अरुणाचल प्रदेश में हुआ। सेना के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे की जानकारी दी है। एजेंसी ने बताया कि भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सेना के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पायलटों की तलाश शुरू कर दी गई है। हेलीकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे, सवार जवान कहां के रहने वाले थे जैसे कई सवालों के जवाब अभी सामने नहीं आए है। हादसे के बारे में अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। सेना के जवान घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मालूम हो कि चीता फ्रांस द्वारा निर्मित एक हल्का हेलीकॉप्टर है। जिसे भारतीय सेना के बेड़े में 1976-77 में शामिल किया गया था।