कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चले एक एनकाउंटर में भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान माजिद और शमशुद्दीन के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। बरामद हथियारों में चार एके राइफल, 8 मैगजीन, दो पैकेट ड्रग्स बरामद किए। इसके अलावा कश्मीर में ही एक अन्य स्थान से जवानों ने दो एके रायफल और चार ग्रेनेड भी जब्त किए है।
#BREAKING: Indian Army has killed two terrorist facilitators Majid and Shamsudin at the LoC in Keran Sector of Kupwara in North Kashmir. 4 AK rifles, 8 magazines and 2 packets of narcotics recovered. 2 more AK rifles with magazines and 4 grenades found in other side of LoC fence.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 28, 2022
कुपवाड़ा के करेन सेक्टर में हुई मुठभेड़-
सेना के अधिकारियों ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। बताया गया कि नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करेन सेक्टर में आज यह मुठभेड़ हुई। जवानों को करीब आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की थी। जिसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। जिसमें माजिद और शमशुद्दीन नामक दोनों आतंकियों को मार गिराया गया।
यह भी पढ़ेंः जम्मू और कश्मीर अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी
जनवरी से 22 जून तक मारे गए 118 आतंकी-
बताते चले कि बीते कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी देखी गई है। टारगेट किलिंग के साथ-साथ कश्मीर में काम कर रहे गैरकश्मीरियों को आतंकियों ने लगातार निशाना बनाया है। आतंकियों की इस घिनौनी करतूतों पर लगाम लगाने के लिए जवानों ने भी अभियान छेड़ रखा है। 22 जून को सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी से लेकर तब तक घाटी में 118 आतंकियों को मार गिराया गया था, जिसमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल थे।