scriptIndian Army Killed Two Terrorists In Poonch Jammu And Kashmir Infiltration bid foiled LOC | Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करते हुए दो आतंकी ढेर,पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे आतंकी | Patrika News

Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करते हुए दो आतंकी ढेर,पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे आतंकी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 06, 2023 07:59:46 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Jammu And Kashmir: भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी साजिश नाकाम कर दी है। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मंडी इलाके में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।

Indian Army Killed Two Terrorists In Poonch Jammu And Kashmir Infiltration bid foiled LOC

Encounter in Jammu And Kashmir : भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी साजिश नाकाम कर दी है। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मंडी इलाके में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के मंडी इलाके में इन दो आतंकियों को नियंत्रण रेखा पार करते हुए देख लिया गया था। इसके बाद तुरंत हीभारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इन्हें घेर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें

CM योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई भारतीय सेना में बने सूबेदार मेजर

आतंकी नियंत्रण रेखा पार करने में बाद जंगल में आ चुके थे। जंगलों में खुद को सैन्य बलों से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद फिर जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को तुरंत ही मार गिराया गया। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। आतंकी के पास बड़ी मात्रा में गोला बारूद और युद्धक सामग्री बरामद हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.