नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 11:19:58 am
Shaitan Prajapat
SBI Research Report : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नवीनतम शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तवर्ष-23 की चौथी तिमाही में भारत की विकास दर वृद्धि 5.5 फीसदी की रहने की अनुमान लगया गया है। इस वजह साल 2023 में देश की विकास दर वृद्धि 7.1 फीसदी रहने की संभावना है।
SBI research report : भारत के विकास दर की वृद्धि के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2023 में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर को पार करने का अनुमान है। भारतीय स्टेट बैंक की शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में भारत की वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने की संभावना है, जिससे वित्त वर्ष 23 के लिए देश की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत हो जाएगी। दुनिया भर में आर्थिक मंदी के डर के बीच, SBI ने अपनी इकोरैप रिपोर्ट में कहा कि चौथी तिमाही (Q4) FY23 GDP ग्रोथ 5.5 प्रतिशत है। 2023-24 के लिए आरबीआई जीडीपी विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगा रहा है, जबकि पहली तिमाही में यह 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।